दिनांक 10.08.2022 को अध्यक्ष, बरेली विकास प्राधिकरण / आयुक्त, बरेली मण्डल, बरेली महोदया की अध्यक्षता में बरेली विकास प्राधिकरण की 84वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई।
बोर्ड बैठक में रामगंगा नगर आवासीय योजना के विस्तार हेतु 220.00 है0 भूमि ग्राम-कचौली, वालीपुर अहमदपुर, अहरौला, नवदिया झादा, मोहनपुर उर्फ रामनगर, कन्थरी एवं इटौआ बेनीराम में क्रय करने के प्रस्ताव को बोर्ड द्वारा स्वीकृति दी गयी।

इस भूमि को क्रय करने के लिए बी0डी0ए0 लगभग 1263.00 करोड़ की धनराशि व्यय करेगा। रामगंगा नगर योजना में प्राधिकरण की भूमि पर अवैध रूप से काबिज़ व्यक्तियों को रू-13900.00 प्रति वर्गमीटर की रियायती दर से बी0डी0ए0 द्वारा उपलब्ध कराए गए भूखण्ड़ों के प्रस्ताव को भी प्राधिकरण बोर्ड के द्वारा अनुमोदित किया गया।
महायोजना-2031 को भी बी0डी0ए0 बोर्ड बैठक में मंजूरी दी गयी। उपाध्यक्ष बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा अवगत कराया गया कि शहर के सभी जन प्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्तियों तथा विभिन्न संगठनों से विस्तृत चर्चा करने के उपरान्त बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा महायोजना-2031 को तैयार किया गया।
महायोजना-2031 के मुख्य बिन्दु निम्न हैं:-
- 18.00 मीटर से अधिक चौड़े सभी मुख्य मार्गों पर बाजार स्ट्रीट का प्राविधान किया गया। जिससे छोटे व मध्यम व्यवसायी अपने निर्माण को विनियमित कराकर क्षमतापूर्वक व्यापार कर सकते हैं।
- बड़े बाईपास पर ग्रीन बेल्ट को 100.00 मीटर से कम करते हुए 30.00 मीटर कर दिया गया है।
- छोटी नदियों पर 15.00 मीटर व बड़ी नदियों पर 30.00 मीटर की ग्रीन बेल्ट प्रस्तावित की गयी है। रामगंगा नदी पर 100.00 मीटर चौड़ी ग्रीन बेल्ट का प्राविधान किया गया है।
- बदायूँ रोड़, बीसलपुर रोड़, नैनीताल रोड़ पर बडे भू-भाग पर आवासीय भू-उपयोग दिया गया है। जिससे लोगों को प्राधिकरण से एप्रूव्ड भूखण्ड़ प्राप्त करने में सुविधा रहे।
- नव सृजित बदायूँ बाईपास पर इण्ड्रस्ट्रीयल भू-उपयोग का प्राविधान किया गया है। जिस पर नये उद्योग लगाने में उद्यमियों को सुविधा रहे।
बड़ा बाईपास व अन्य प्राधिकरण क्षेत्र में कई स्थानों को सामुदायिक सुविधायें एंव उपयोगितायें भू-उपयोग का प्राविधान किया गया है ताकि बरेली जनपद के लिए नये मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज अन्य शासकीय संस्थाओं, अस्पताल, होटल आदि के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध हो सके।
महायोजना-2031 में प्रस्तावित महत्वपूर्ण मार्गों को विद्यमान चकमार्गों पर ही यथासम्भव प्रस्तावित किया गया है।
प्राधिकरण बोर्ड बैठक में सदस्यों के द्वारा सुझाव दिया गया कि जिन क्षेत्रों में नये भू-उपयोग प्रदान किए गए हैं, उन क्षेत्रों में मास्टर प्लॉन सड़क का प्राविधान भी साथ ही साथ कर दिया जाए।
सदस्यों द्वारा प्रस्तुत इन मुख्य सुझावों को स्वीकार करते हुए प्राधिकरण बोर्ड द्वारा महायोजना-2031 का अनुमोदन प्रदान किया गया।
Old Coverage
The 83rd board meeting was held today under the chairmanship of the commissioner, on date-07-01-2022, in the board meeting, the district magistrate, the municipal commissioner, the Vice Chairman , Mr. Satish Katib, the board member, Mr. Rajesh Agarwal, the board members and all other officers. / Board members wer present.
A total of 11 agendas were presented before the Board for deliberation, which were approved by the Board after deliberation. The development work being done by the board under the Ramganga Nagar housing scheme and the development work being done under the Bareilly development area was appreciated.
It was also proposed by the board members to plan the remaining sectors 11 and Sector 12 of the scheme. It was also suggested by the board members to construct a road from Bilaspur Road to Nakatiya.
It was also suggested by the board members that under the Ramganga Nagar housing scheme, commercial places should also be developed for small shopkeepers like fruit vendors, vegetable vendors etc.
Thedraft of the Master Plan 2031 Bareilly was also presented before the Authority Board, a detailed presentation was made to all the members of the board about the draft. All the members were apprised that green belt 30 meters is being proposed as far as possible along the NH highway in the master plan.
Apart from this, it has been proposed to allow market street land use up to a depth of 15 meters in the built up area and market street land use as far as possible on roads wider than 18 meters outside the built up area.
In the draft of the Master Plan 2031 Bareilly , new industrial areas and transport towns have been proposed.
Publicationof draft of Master Plan-2031 will be invited for one month for objections/suggestions for residents of Bareilly development area. After examining the objections/suggestions received, it will be included in the master plan after approval through the board