[slim_seo_breadcrumbs]
Smart City Bareilly Projects , बरेली में स्मार्ट सिटी परियोजना को लेकर निदेशक मंडल की बैठक संपन्न हुई। बैठक में स्काई वॉक ( Sky Walk ) near Patel Chowk , अक्षर बिहार में मल्टी मीडिया लेजर शो और पुरानी जेल में लाइट एंड शाउंड शो आदि परियोजनाओं का औपचारिक अनुमोदन प्रदान कर दिया गया।
बैठक के दौरान स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के कार्यों की प्रगति पर बरेली मंडलायुक्त ने संतोष व्यक्त किया। इस दौरान वहां मौजूद निदेशक मंडल ने भी परियोजना के कार्यों की प्रगति की पर संतोष जताया।
कमिश्नरी सभागार में हुई बैठक
मंडलायुक्त आर रमेश कुमार की अध्यक्षता में आज कमिश्नरी सभागार में स्मार्ट सिटी के निदेशक मंडल की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में DM शिवाकान्त द्विवेदी, नगर आयुक्त अभिषेक आनंद, BDA उपाध्यक्ष जोगेन्द्रर सिंह, अपर आयुक्त अरूण कुमार, मुख्य अभियन्ता भूपेश सिंह, उपायुक्त उद्योग ऋषि रंजन गोयल सहित अन्य संबंधित अफसर उपस्थित रहे।
बैठक में मंडलायुक्त ने कहा कि वर्तमान में स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत किए जा रहे कार्यों की प्रगति संतोष जनक रही है। उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर भी इन परियोजनाओं की नियमित मानिटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सबसे बड़ी प्राथमिकता एवं दायित्व अधूरे कार्यों को जल्द पूर्ण करना और शेष कार्यों पर विशेष ध्यान देते हुए शीघ्र पूर्ण करने का प्रयास किया जाए।

मल्टी मीडिया शो में भक्ति संगीत भी बजेगा in Smart City Bareilly Projects
निदेशक मंडल ने अक्षय बिहार में मल्टी मीडिया लेजर शो की औपचारिक स्वीकृति प्रदान कर दी है । मंडलायुक्त ने कहा कि इस मल्टी मीडिया लेजर शो में साउंड सिस्टम लगाया जाएगा। जिसमें भक्ति एवं अन्य संगीत भी बजाया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन सड़कों पर अभी भी गडढ़े हैं, उन सड़कों को शीघ्र ही मानक अनुसार बनाया जाए।
उन्होंने बिजली विभाग को निर्देश दिये कि कुछ जगहों पर अभी भी स्ट्रीट लाइट नहीं लगी हैं, उन्हें जल्द लगवाया जाए। मंडलायुक्त ने कहा कि पटेल चौक पर सरदार बल्लभ भाई पटेल की वर्तमान मूर्ति के स्थान पर बड़े साइज की मूर्ति की स्थापना जल्द की जाए। साथ ही इससे जुड़ी सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराकर 3 मीटर तक चौड़ी की जाए।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की गुणवत्ता में न हो कमी
मंडलायुक्त ने बिजली विभाग को निर्देश दिए कि पुरानी जेल स्थित लाइट एंड साउंड शो के कार्य पूर्ण करने के लिए निष्प्रयोज्य बिजली के खंभों को 4 दिन में हटा दिया जाए। उन्होंने कहा कि यह अवश्य ध्यान रखा जाए कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत जो भी कार्य किए जा रहे हैं। उनकी गुणवत्ता में किसी प्रकार कमी नहीं होनी चाहिए।
बैठक को संबोधित करते हुए DM शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा सभी सड़कों पर 40 वाट की स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं। जिससे कि रोड पर समुचित उजाला नहीं हो पा रहा है। इसके जगह पर 120 वाट की स्ट्रीट लाइटें सभी जगह लगाई जाएं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अन्तर्गत PWD विभाग द्वारा अधिक से अधिक सड़कें बनाया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसी के साथ DM ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अन्तर्गत समस्त पार्कों में शौचालय तथा स्वच्छ पानी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।